¡Sorpréndeme!

IPL Match Today: खेल की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें | LSG VS MI | SRH VS KKR Highlights

2025-04-04 1 Dailymotion

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराया...201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 120 रन ही बना सकी...कोलकाता की चार मैच में दूसरी जीत...हैदराबाद की चार मैच में तीसरी हार... 201 ऱन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के स्टार कोलकाता के खिलाफ फेल रहे...ट्रेविस हेड 4 रन, अभिषेक शर्मा 2 रन और ईशान किशन 2 रन पर ढेर हो गए...हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 9 रन था और उसकी हार तय हो गई थी... कोलकाता के वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए...तो वरुण चक्रवर्ती ने भी 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर हैदराबाद के तीन बल्लेबाज को पवेलियन भेजा...